Amitabh Bachchan: हैदराबाद में शूटिंग के दौरान घायल हुए अमिताभ बच्चन, पसलियों में गंभीर चोट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1597879

Amitabh Bachchan: हैदराबाद में शूटिंग के दौरान घायल हुए अमिताभ बच्चन, पसलियों में गंभीर चोट

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन हैदराबाद में शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं, जिनकी जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग पर दी है. अमिताभ बच्चन के पसलियों में चोट आई है. 

Amitabh Bachchan: हैदराबाद में शूटिंग के दौरान घायल हुए अमिताभ बच्चन, पसलियों में गंभीर चोट

Amitabh Bachchan: सुष्मिता सेन के हार्ट अटैक की खबर के बाद बॉलीवुड से एक और बुरी खबर सामने आई है.अमिताभ बच्चन हैदराबाद में शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं, इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने ब्लॉग पर दी है. अमिताभ बच्चन के घायल होने के बाद शूटिंग को कैंसिल कर दिया गया है और वो मुंबई में अपने घर पर आराम कर रहे हैं. 

अपने ब्लॉग से दी जानकारी
अमिताभ बच्चन ने सोमवार को अपने ब्लॉग में इस बारे में जानकारी दी कि वो हैदराबाद में फिल्म प्रोजेक्ट K की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. उन्हें ये चोट एक एक्शन सीन करने के दौरान आई है. अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा कि'रिब केज में मांसपेशी फट गई है. पट्टी बांधी गई है और इलाज किया जा रहा है. काफी ज्यादा दर्द हो रहा है. हिलने-डुलने में तकलीफ हो रही है. सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है. इस दर्द के लिए मुझे कुछ दवाएं दी गई हैं. ठीक होने में अभी कुछ हफ्ते लगेंगे.'

जलसा पर फैंस से नहीं मिल पाएंगे बिग बी
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉक में इस बात की भी जानकारी दी है कि चोट की वजह से उन्होंने अपना सारा कामकाज कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है. अभी वो जलसा के गेट पर आने वाले फैंस से नहीं मिल पाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कुछ दिनों तक जलसा ना आने की अपील भी की है.