Ambala Accident: गुरु रंधावा और मिलिंद गाबा का गाना गुनगुना रहे तीन दोस्तों की मौत, कैंटर से टकराई कार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2550570

Ambala Accident: गुरु रंधावा और मिलिंद गाबा का गाना गुनगुना रहे तीन दोस्तों की मौत, कैंटर से टकराई कार

Haryana News: हादसे के वक्त क्रेटा कार की रफ़्तार इतनी तेज थी कि अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में जा रहे कैंटर से जा टकराई. हादसे से ठीक पहले का तीनों दोस्तों का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में तीनों 'ले लो पैसा लेलो प्यार मेनू मेरे यार मोड़ दो' गाना गा रहे थे.

 

हादसे से ठीक पहले तीनों दोस्त

Ambala Car Accident News: अंबाला कैंट में लाल कुर्ती के पास रविवार रात कैंटर और कार की टक्कर में कार सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई. हादसे का शिकार हुए 2 लोग शाहबाद और एक अंबाला शहर का रहने वाला था. हादसे के ठीक पहले चलती कार में तीनों दोस्तों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तीनों बहुत खुश नजर आ रहे हैं. उन्हें इसकी भनक भी नहीं लगी कि कुछ ही दूरी पर मौत बांहे फैलाकर उन्हें अपने आगोश में लेने के लिए तैयार बैठी हैं.  

लाल कुर्ती चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह के मुताबिक देर रात उन्हें देर रात नेशनल हाईवे-44 पर एक्सीडेंट की सूचना मिली थी. कैंटर से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ चुके थे. कार सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने दरवाजे तोड़कर शवों को कार से निकाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भिजवाए.

तीनों शवों की शिनाख्त कैंथ माजरी, अंबाला शहर निवासी अशोक कुमार और शाहबाद के रहने वाले राहुल और वीरेंद्र के तौर पर हुई. तीनों शाहबाद में अपना काम करते हैं. हादसे के समय राहुल और वीरेंद्र, अशोक कुमार को घर जाने के लिए स्टेशन छोड़ने जा रहे थे.

दोस्तों का आखिरी वीडियो वायरल 
सड़क हादसे से ठीक पहले का तीनों दोस्तों का एक वीडियो भी सामने आया है. तीन दोस्तों को यह अंदाजा भी नहीं था कि खुशी के ये पल कुछ देर के लिए हैं और तीनों ही दुनिया को छोड़ जाएंगे. वीडियो में तीनों गुरु रंधावा और मिलिंद गाबा के गाने 'ले लो पैसा लेलो प्यार मेनू मेरे यार मोड़ दो' को गुनगुना रहे थे और  कुछ ही पलों बाद वो नहीं, बस उनकी यादें ही बची रह गईं. बताया गया है कि हादसे के वक्त क्रेटा कार की रफ़्तार इतनी तेज थी कि अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में जा रहे कैंटर से जा टकराई. 

इनपुट: अमन कपूर 

ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया जंगपुरा से लड़ेंगे चुनाव, AAP ने जारी की 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट