Delhi: अलीपुर थाना पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, झपट मारी करने वाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2041909

Delhi: अलीपुर थाना पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, झपट मारी करने वाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

अलीपुर थाना इलाके में लगातार पिछले कई दिनों से मोबाइल स्नेचिंग की वारदातें घट रही थी, जिसकी शिकायतें लगातार अलीपुर थाना पुलिस को मिल रही थी. उसको मध्य नजर रखते हुए बाहरी दिल्ली के जिला उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने जिले के सभी थानों को अलग किया था. 

Delhi: अलीपुर थाना पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी,  झपट मारी करने वाले दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

दिल्ली के अलीपुर थाना पुलिस ने दो ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो नशे की लत को पूरा करने के लिए राहगीरों के साथ झपट मारी किया करते थे. अलीपुर थाना पुलिस ने उनके पास से दो देसी कट्टे , 4 कॉटेज करीब 20 से ज्यादा मोबाइल व दो बाईक बरामद की  है. पुलिस के मुताबिक दोनों ही आरोपियों पर पहले ही कई आपराधिक मामले दर्ज है. अलीपुर थाना पुलिस ने दोनों ही आरोपियो को गिरफ्तार जेल का रास्ता दिखाया है.

अलीपुर थाना इलाके में लगातार पिछले कई दिनों से मोबाइल स्नेचिंग की वारदातें घट रही थी, जिसकी शिकायतें लगातार अलीपुर थाना पुलिस को मिल रही थी. उसको मध्य नजर रखते हुए बाहरी दिल्ली के जिला उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने जिले के सभी थानों को अलग किया था. इसी को लेकर अलीपुर थाना पुलिस द्वारा एक टीम का गठन किया गया, जिसमें शामिल SHO सितेंद्र पाल सिंह तोमर के नेतृत्व में हेड कोंस्टेबल प्रदीप तोमर , हेड कोस्टेबल सिद्धारत ,हेड कोंस्टेबल नवीन , हेड कॉस्टेबल धर्मबीर , हेड कोंस्टेबल सुरेश , हेड कोंस्टेबल महेश , कॉस्टेबल अनूप की टीम ने कारवाही करते हुए इलाके में मुस्तेदी दिखाई. गुप्त सूत्रों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और उसके बाद अलीपुर थाना पुलिस ने कई जगह छापेमारी कर हत्यार के बलबूते पर लूटपाट व झपटमारी करने वाले दो आरोपियो में से पहले एक विशाल नाम के मुख्य आरोपी को  विशाल को हिरणकी के गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी विशाल की निशानदेही पर ही उसके दूसरे साथी  रामकुमार को भी बख्तावरपुर पल्ला रोड से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लूट व मोबाइल स्नेचिंग वारदात में अंजाम देने में इस्तेमाल होने वाले दो देसी कट्टे ,4 जिंदा कारतूस, चोरी की दो बाइक वह स्नेच किए गए करीब 20 से ज्यादा मोबाइल जप्त कर है. अलीपुर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखाया.

फिलहाल आपको बता दें लगातार बाहरी दिल्ली में बढ़ते क्राइम को लेकर दिल्ली पुलिस मुस्तेदी से काम कर रही है. वहीं अलीपुर थाना इलाके में लगातार राहगीरों के साथ होने वाले झपट मारी को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक सख्त कदम उठाया और झपट मारी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखाया.
इनपुट: नसीम अहमद