Aaj Ka Panchang: ऐसे करें भगवान विष्णु की पूजा, वैवाहिक जीवन से दूर होंगे सभी कष्ट, जानें शुभ-अशुभ व राहुकाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1205104

Aaj Ka Panchang: ऐसे करें भगवान विष्णु की पूजा, वैवाहिक जीवन से दूर होंगे सभी कष्ट, जानें शुभ-अशुभ व राहुकाल

Aaj Ka Panchang2 June 2022: आज ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. इसी के साथ आज गुरुवार का दिन है जिसे बेहद ही खास माना जाता है. आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा का खास महत्व माना गया है. इतना ही नहीं आज के दिन कई लोग व्रत भी रखते हैं. 

Aaj Ka Panchang: ऐसे करें भगवान विष्णु की पूजा, वैवाहिक जीवन से दूर होंगे सभी कष्ट, जानें शुभ-अशुभ व राहुकाल

Aaj Ka Panchang, 2 June 2022: आज ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है. इसी के साथ आज गुरुवार का दिन है जिसे बेहद ही खास माना जाता है. आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा का खास महत्व माना गया है. इतना ही नहीं आज के दिन कई लोग व्रत भी रखते हैं. गुरुवार के दिन व्रत रखने से दांपत्य जीवन हमेशा खुशहाल रहता है और जिन लोगों का विवाह नहीं हुआ है, उनके विवाह के योग बनते हैं.

ज्योतिष के अनुसार अगर पति और पत्नी के बीच कोई लड़ाई झगड़ा चल रहा है तो दोनों को मिलकर आज के दिन व्रत रखना चाहिए और साथ ही पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करनी चाहिए. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन से हर तरह के सभी कष्ट हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं. अगर आज के दिन आप व्रत रख रहे हैं तो भगवान विष्णु को पीले फूल, पीले वस्त्र, गुड़, चने की दाल, केला,  अक्षत्, तुलसी का पत्ता, पंचामृत आदि चढ़ाना चाहिए.

ऐसा करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. श्रीहरि विष्णु की पूजा में तुलसी का पत्ता और पंचामृत अवश्य प्रयोग करें. ये दोनों उन्हें अतिप्रिय हैं. आज के दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करने का बड़ा महत्व माना गया है. आज के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से धन, संपत्ति में वृद्धि होती है, सुख और सौभाग्य भी बढ़ता है. आज के दिन देव गुरु बृहस्पति और केले के पौधे की पूजा करनी चाहिए.

कहते हैं कि बृहस्पति देव की आराधना करने से, उनके कृपा प्राप्त होती है साथ ही कार्यों में सफलता प्राप्त होती है. साथ ही पद एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है. बृहस्पति देव को गुड़, चने की दाल, केला आदि अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में व्याप्त गुरु दोष हमेशा के लिए दूर होता है. साथ गुरु के प्रबल होने से मांगलिक कार्यों के योग बनते हैं. इस दिन आप विष्णु चालीसा, बृहस्पति चालीसा, विष्णु सहस्रनाम, विष्णु पुराण आदि का पाठ कर सकते हैं.

तो चलिए जानते हैं पंचांग से आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा

ये भी पढ़ेंः Today Horoscope: यह 4 राशि वाले युवा सोच समझकर लें कोई भी फैसला, वरना झेलना पड़ सकता है बड़ा नुकसान

अशुभ और शुभ मुहूर्त

दुष्टमुहूर्त- 10:31 से लेकर 10:55:56 तक रहेगा, 15:33:01 से लेकर 16:28:26 तक रहेगा

कुलिक- 10:31 से लेकर 10:55:56 तक रहेगा

कंटक- 15:33:01 से लेकर 16:28:26 तक रहेगा

राहु काल- 14:18 से लेकर 15:59 तक रहेगा

कालवेला/अर्द्धयाम- 17:23:51 से लेकर 18:19:16 तक रहेगा

यमघण्ट- 6:18:51 से लेकर 7:14:16 तक रहेगा

यमगण्ड- 5:23:25 से लेकर 7:07:20 तक रहेगा

गुलिक काल- 9:15 से लेकर 10:56 तक रहेगा

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- सुबह 5:53 पर होगा

सूर्यास्त- शाम 7:21 पर होगा

चन्द्रोदय- शाम 7:18:59 पर होगा

चन्द्रास्त- 21:56 पर होगा

चन्द्र राशि- मिथुन

2 जून 2022 का पंचांग

आज की तिथि- ज्येष्ठ शुक्ल तृतीय

आज का करण- तैतिल

आज का नक्षत्र- आर्द्रा

आज का योग- गंड

आज का पक्ष- कृष्ण

आज का वार- गुरुवार

WATCH LIVE TV

Trending news