घने कोहरे की वजह से 32 ट्रेनें हुईं लेट, जानें कैसे चेक करें ऑनलाइन ट्रेन रनिंग स्टेटस
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1517685

घने कोहरे की वजह से 32 ट्रेनें हुईं लेट, जानें कैसे चेक करें ऑनलाइन ट्रेन रनिंग स्टेटस

भारतीय रेलवे द्वारा जानकारी दी गई है कि 7 जनवरी को घने कोहरे की वजह से 32 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.

घने कोहरे की वजह से 32 ट्रेनें हुईं लेट, जानें कैसे चेक करें ऑनलाइन ट्रेन रनिंग स्टेटस

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित समूचे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का सितम देखने को मिल रहा है. हाल ही में कोहरे को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की थी. वहीं अब कोहरे की वजह से 32 ट्रेनें लेट हो गई हैं, जिसकी जानकारी रेलवे द्वारा शेयर की गई है. 

ये भी पढ़ें- Delhi-NCR Weather: दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली ठंड का सितम जारी, शिमला, नैनीताल से भी नीचे पहुंचा पारा

 

भारतीय रेलवे द्वारा जानकारी दी गई है कि 7 जनवरी को घने कोहरे की वजह से 32 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. ये ट्रेनें 1-7 घंटे देरी से चल रही हैं, जिसमें यूपी, बिहार, बंगाल सहित कई राज्यों से आने वाली ट्रेनें शामिल हैं. 

सभी ट्रेनों की लिस्ट

 

ऐसे चेक कर सकते हैं ट्रेन की लाइव लोकेशन
ट्रेन लाइव रनिंग स्टेटस चेक करने के लिए आप रेल पूछताछ ऐप और बेवसाइट की मदद ले सकते हैं. इसके साथ ही आपको प्ले स्टोर पर भी ऐसे कई ऐप मिल जाएंगे, जिनमें आप ट्रेन की लाइव रनिंग लोकेशन देख सकते हैं. 

रेलमित्रा (RailMitra) ऑल  इन वन रेल ऐप 
रेलमित्रा एक रेल पैसेंजर फ़्रेंडली ऐप है, जिससे आप लाइव ट्रेन स्टेटस, ट्रेन टाइम टेबल, सीट अवैलाबिलिटी (Seat Availability), ट्रेन टिकट प्राइस (Ticket Fare) जैसी सभी जानकारी ले सकते हैं. 

ऐसे चेक करें ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस
-रेलमित्रा ऐप अपने फोन में डाउनलोड करें.
-ऐप में मौजूद डैशबोर्ड से ‘Train Live Status’ वाले  विकल्प पर क्लिक करें. 
-जिस ट्रेन की वर्तमान स्थिति जाननी है, उसका ट्रेन नंबर दर्ज करें. 
-‘Check Live Status’ पर क्लिक करें. 
-आपको ट्रेन रनिंग स्थिति स्क्रीन पर दिख जाएगी.

139 पर कॉल करके
रेल मदद (RailMadad) 139 पर कॉल करके भी आप रेल की लाइव स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं. 

-सबसे पहले 139 पर कॉल करें.
-अपनी भाषा हिन्दी, इंग्लिश अथवा अन्य भाषा का चयन करें. 
-अब रेलवे की जानकारी प्राप्त करने के लिए 2 दबाएं.
-ट्रेन के आवागमन की जानकारी के लिए दोबारा 2 दबाएं. 
-अगर आपको ट्रेन का नंबर पता है, तो 1 दबाएं.
-1 दबाने के बाद, ट्रेन के  रनिंग डेट को सेलेक्ट करने के लिए IVR इन्स्ट्रक्शन का पालन करें.
- ट्रेन नंबर इंटर करें और ट्रेन का लाइव स्टेटस की जानकारी सुने.