Trending Photos
Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले में पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए दो लोगों को विस्फोटक सामग्री के बड़े जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शरीफ और इरसाद के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों आरोपी इन विस्फोटकों को खनन माफिया को बेचने की योजना बना रहे थे.
200 डेटोनेटर बरामद
पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के कब्जे से 96 मीटर सेफ्टी फ्यूज वायर, 200 डेटोनेटर और 100 रोल विस्फोटक, बरामद किए हैं. यह सामग्री खनन माफिया द्वारा रेत निकालने के लिए विस्फोट करने के उद्देश्य से उपयोग की जाती थी. इस मामले में पुलिस ने पुन्हाना थाने में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस के अनुसार रोजका मेव की वाहन चोरी निरोधक टीम (एवीटी) बुधवार पुन्हाना-जुरहेड़ा रोड पर तैनात थी. इसी दौरान पुलिस कर्मियों ने थेक गांव की दुकान के पास दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में खड़े देखा और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे सलीम नामक व्यक्ति को विस्फोटक सामान बेचने जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: किरायेदारों को फ्री बिजली और पानी देने का वादा,चुनावी मैदान में नए मुद्दे की गूंज
31 जुलाई 2023 में भड़की थी हिंसा
गौरतलब है कि नूंह जिला, जो गुरुग्राम से सटा हुआ है, एक संवेदनशील इलाका माना जाता है. नूंह में 31 जुलाई 2023 को विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली गई 'ब्रज मंडल यात्रा' पर पथराव के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में दो होमगार्ड और एक मस्जिद के नायब इमाम समेत छह लोग मारे गए थे.
.