Bihari Tarzan: बिहारी टार्जन को मिलेगी ओलंपिक लेवल की सुविधा, विधायक ने दिया सहयोग का भरोसा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2506568

Bihari Tarzan: बिहारी टार्जन को मिलेगी ओलंपिक लेवल की सुविधा, विधायक ने दिया सहयोग का भरोसा

Bihari Tarzan: बिहार के बगहा के रहने वाले राजा यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. लोग उन्हें बिहारी टार्जन भी कह रहे हैं.

बिहारी टार्जन

बगहा: बिहार का एक युवा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रफ्तार ऐसी की लोग इस युवक को बिहारी टार्जन भी कह रहे हैं. दरअसल 30 मार्च 2003 को बिहार के बगहा एक प्रखंड अंतर्गत पाकड़ गांव में जन्मे राज़ा यादव देश कों ओलम्पिक में गोल्ड मेडल दिलाना चाहते है. लिहाजा वो दिन रात एक करके फिजिकल फिटनेस के साथ साथ रेसलिंग में लगे हैं. वैसे तो राज़ा को कुश्ती विरासत में मिली है लेकिन उनको ख़ुद के साथ समाज के युवाओं की भी चिंता है. यही वज़ह है कि दादा जगन्नाथ यादव पहलवान औऱ पिता लालबाबू यादव नामचिन्ह पहलवान से प्रेरित होकर राज़ा यादव ने सेना में भर्ती को लेकर विगत कुछ साल पहले देशी जुगाड़ से कोशिश शुरू की. जो अब इलाके के युवाओं के लिए फिटनेस आइकॉन बन गए हैं लेकिन संसाधनों की कमी उनके राह में रोड़ा बन रहा है जिसको लेकर ज़ी मीडिया नें मुहीम की शुरुआत की है.

जी बिहार झारखण्ड की ख़बर पर बीजेपी सदर विधायक राम सिंह नें संज्ञान लेते हुए सरकारी स्तर पर राज़ा को हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है. इसके लिए विधायक ने फ़ौरन खेल मंत्री से बात करके राज्य और केंद्र सरकार से भी राजा को ओलम्पिक तक पहुंचाने के योग्य बनाने में नीजी सहयोग करने का दावा किया है. ज़ी मीडिया की पहल पर विधायक राजा यादव से मिलने उसके घर जाने वाले हैं. बता दें की सबसे पहले जी मीडिया की ख़बर पर बीजेपी विधायक राम सिंह ने गंभीरता दिखाई है और सरकार द्वारा संज्ञान लेते हुए पूरा मदद दिलाने का वादा किया है. ये भी

पढ़ें- Bihar Politics: सुधाकर सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी धमकी, कहा- 300 बूथों पर होगी पिटाई

वहीं राज़ा जैसे फिटनेस आइकॉन कों प्लेटफार्म दिलाने की ज़ी मीडिया द्वारा शुरू की गईं. इस पहल का विधायक ने जमकर सराहना किया है. इसके लिये राज़ा यादव समेत उनके पूरे परिवार औऱ बीजेपी विधायक ने ज़ी बिहार झारखण्ड के खबर की तारीफ़ करते हुए बधाई औऱ शुभकामना दिया है. बता दें कि देशी जुगाड़ से महज़ 22 साल की उम्र में उसैन बोल्ट बने बगहा के राज़ा यादव को लोग बिहारी टार्जन भी कहते हैं.

 इनपुट- इमरान अजीज  

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news