होली 2024 में 10 मार्च को है, होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात्रि में होता है.

PUSHPENDER KUMAR
Feb 06, 2024

यह परंपरागत त्योहार हमें बुराई को जलाने के संदेश के साथ रंग और खुशियों से भर देता है.

होलिका दहन का महत्वपूर्ण समय रात्रि में होता है.

यह त्योहार हमें अच्छाई, सौहार्द और प्रेम की भावना सिखाता है.

होली के दिन लोग एक-दूसरे के साथ रंग खेलते हैं और मिल-जुलकर खुशियां मनाते हैं.

यह पर्व हमें नई आशा और उत्साह के साथ नए आरंभों की प्रेरणा देता है.

होली के दिन लोग अपने दिलों की बातें रंगों के जरिए बयां करते हैं.

इस अवसर पर लोग मिल-जुलकर खाने-पीने का आनंद लेते हैं और मिठाईयां बांटते हैं.

होली के पहले दिन को होलिका दहन के रूप में बुराई का अंत किया जाता है.

यह त्योहार हमें समर्पण और सामूहिकता की महत्वपूर्णता को समझाता है.

VIEW ALL

Read Next Story