Dussehra 2023 Upay: विजय दशमी के दिन करें ये 5 उपाय, हर क्षेत्र में होगी विजय

Oct 09, 2023

श्रीराम ने लंकापति रावण का वध करके

इस दिन भगवान श्रीराम ने लंकापति रावण का वध करके अपनी पत्नी सीता को उसके चंगुल से आजाद कराया था.

सेहत के लिए

बीमारी या संकट हटाने के लिए एक साबूत पानीदार नारियल लें और उसे अपने ऊपर से 21 बार वारकर किसी रावण दहन की आग में डाल दें.

आर्थिक उन्नति के लिए

दशहरे के दिन से लेकर लगातार 43 दिनों तक कुत्ते को प्रतिदिन बेसन के लड्डू खिलाएं। धन संबंधित समस्याएं दूर होंगी.

संकट से मुक्ति के लिए

दशहरे पर सुंदरकांड की कथा कराने से सभी रोग और मानसिक परेशानियां दूर हो जाती है.

धन-समृद्धि के लिए

दशहरे के दिन शाम को माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए मंदिर में झाड़ू दान करने से धन और समृद्धि बढ़ती है.

नौकरी-व्यापार के लिए

नौकरी और व्यापार में परेशानी हो तो दशहरे के दिन माता का पूजन कर उन पर 10 फल चढ़ाकर गरीबों में बाटें। देवी पर सामाग्री चढ़ाते समय 'ॐ विजयायै नम:' का जाप करें.

कोर्ट-कचहरी से मुक्ति के लिए

दशहरे के दिन शमी के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से सभी तरह के केस से मुक्ति मिलती है.

शुभता और विजय के लिए

श्री राम ने रावण का वध करने के पूर्व नीलकंठ को देखा था। अत: दशहरे के दिन इसे देखना बहुत ही शुभ होता है.

कारोबार के लिए

कारोबार में लगातार घाटा हो रहा हो तो दशहरे के दिन एक नारियल सवा मीटर पीले वस्त्र में लपेटकर एक जोड़ा जनेऊ, सवा पाव मिष्ठान्न के साथ आस-पास के किसी भी राम मंदिर में चढ़ा दें.

गुप्त दान

मान्यताओं अनुसार दशहरे पर रावण दहन के बाद गुप्त दान करना बेहद शुभ माना गया है.

VIEW ALL

Read Next Story