Sunderkand Path: बस 1 बार मंगलवार को पाठ कीजिए फिर देखिए चमत्कार, जानिए इसके नियम और मिलने वाले लाभ

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 09, 2023

बजरंगबली को प्रसन्न

कलयुग के देवता बजरंगबली को प्रसन्न करने आप मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करिये.

बुराइयों को दूर

सुंदरकांड का नियमित रूप से पाठ करने से बुराइयों को दूर, मार्ग में आने वाली बाधाओं, धन, सुख- शान्ति मिलती है

मनुष्य के सब कष्ट दूर

सुन्दरकांड का पाठ करने से मनुष्य के सब कष्ट दूर होते हैं तथा मनोकामना पूर्ण होती है.

बजरंगबली सारे संकट को दूर

हिंदू धर्म के ज्‍योतिष में कुछ नियम जिनका पालन करने से बजरंगबली सारे संकट को दूर कर देते हैं.

सुंदरकांड के मंगलाचरण

सुंदरकांड के मंगलाचरण का रोजाना पाठ करने से नौकरी मिलती है.

लाल वस्त्र धारण

सुंदरकांड का पाठ करने से पहले स्नान कर के लाल वस्त्र धारण करें.

लाल पुष्प

हनुमान जी और श्रीराम भगवान के फोटो पर लाल पुष्प सजाएं.

सिंदूर का तिलक

हनुमान जी को सिंदूर में चमेली के तेल मिलाकर तिलक लगायें.

गुड़ चना, लड्डू भोग

गुड़ चना, लड्डू आदि मिठाई का भोग हनुमान जी को लगायें. श्रीराम जी की वंदना करें. सुन्दर कांड का पाठ शुरू करें.

श्रीरामजी की आरती करें

सुन्दर कांड का पाठ समाप्त होने पर हनुमान जी की आरती की और श्रीरामजी की आरती करें.

VIEW ALL

Read Next Story