Purana Petticoat Ka Istemal Kaise Karen: आपका पेटीकोट हो गया है पुराना, यहां जानें कैसे करें इस्तेमाल

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 11, 2023

पुराने पेटीकोट की मदद से फ्रिज का कवर बना सकते हैं.

फ्रिज पर बार-बार लगने वाली धूल-मिट्टी एक समय के बाद नए फ्रिज को पुराना बना देती है.

पुराने पेटीकोट से आसानी से तकिए के कवर बना सकते हैं.

मसाले के डिब्बे, किचन की अलमारी या गैस को साफ करने के लिए कर सकते हैं.

इसके साथ आप पुराने पेटीकोट से रसोई की गंदगी भी साफ कर सकते हैं.

पुराने पेटीकोट को रसोई के गीले बर्तनों को साफ करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

अब ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि पेटीकोट का दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं.

आप पुराने पेटीकोट को बेकार समझकर फेंक देते हैं.

ऐसे में कवर से फ्रिज साफ भी रहेगा, उसमें आप छोटा-मोटा सामान भी रख पाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story