Shailendra
Dec 25, 2024
भोजपुरी गाने सुनने वाले पूरी दुनिया में हैं. भोजपुरी गाना हर किसी को बहुत पंसद होता है.
शादी हो, जन्मदिन हो या कोई और कार्यक्रम, बिना भोजपुरी गानों के पूरा नहीं होता.
चैता, धोबी गीत, मगही गीत को भी भोजपुरी से मिलाजुला माना जाता है.
मगर, क्या आपने भोजपुरी में मुजरा सॉन्ग सुना हैं?
आपके मन में क्या आया होगा कि भोजपुरी में मुजरा.
जी हां, भोजपुरी में मुजरा सॉन्ग बना है और खूब हिट हुआ है.
भोजपुरी गाना 'ऐसे ई जिउवा जरे' एक मुजरा है.
इसे इंदु सोनाली और मधुर आनंद ने गाया है. काजल राघवानी पर ये मुजरा फिल्ममाया गया है.
वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर इस गाने को साल 2017 में अपलोड किया गया था.
VIEW ALL
पवन सिंह की क्रिसमस बधाई, यूजर्स को रास नहीं आई! कर दिया ट्रोल
Read Next Story