ट्रेन के शुरू और अंत में ही क्यों लगाए जाते हैं जनरल कोच? सोचा है कभी

Nishant Bharti
Dec 30, 2024

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. हर दिन इससे लाखों लोग यात्रा करते है.

भारतीय रेल

भारतीय रेल में कई तरह के कोच जैसे जनरल, स्लीपर, एसी क्लास के होते हैं.

रेल के कोच

आपने कभी इस बात को गौर किया है कि जनरल कोच आमतौर पर ट्रेन में आगे और पीछे की ओर होते हैं.

जनरल कोच

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जनरल कोच को ट्रेन के बीच में क्यों नहीं लगाया जाता है.

डिब्बे के स्थान

दरअसल ट्रेन के डिब्बे के स्थान रेलवे के नियमों के अनुसार तय किया जाता है.

रेलवे के नियम

नियम के तहत इंजन के पीछे एसी-3, एसी-3 एसी-1, स्लीपर और फिर ट्रेन के अंत में जनरल कोच लगाए जाते हैं.

जनरल कोच में भीड़

जनरल कोच में सबसे ज्यादा भीड़ होती है और हर स्टेशन पर इसी कोच में लोग सबसे ज्यादा चढ़ते और उतरते हैं.

ज्यादा वजन

ऐसे में अगर जनरल कोच को बीच में जोड़े जाने पर ट्रेन के बीच में ही ज्यादा वजन हो जाएगा. जिससे ट्रेन का संतुलन बिगड़ सकता है.

यात्रियों का भार

वहीं ट्रेन में जनरल कोच को आगे औऱ पीछे लगाने से यात्रियों का भार सामन्य रुप से विभाजित हो जाति है. जिसके चलते ट्रेन पर कोई असर नहीं पड़ता.

VIEW ALL

Read Next Story