अच्छा! तो इस वजह से गंगाजल में नहीं लगते कीड़े, सालों तक नहीं होता खराब

Nishant Bharti
Jan 02, 2025

हिंदू धर्म

हिंदू धर्म में नदियों को विशेष महत्व दिया गया है. हिंदू धर्म के लोग नदियों को देवी मानकर पूजते हैं.

भारत में कुल नदी

भारत में छोटी बड़ी मिलाकर कुल 200 से ज्यादा नदियां हैं और हर नदियों का अलग अलग महत्व है.

गंगा नदी में स्नान

हालांकि भारत में गंगा नदी को सबसे पवित्र माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि गंगा नदी में स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं.

गंगाजल का इस्तेमाल

हिंदू धर्म में सभी शुभ कार्यों में गंगाजल का इस्तेमाल किया जाता है.

कीड़े नहीं लगते

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि गंगाजल में कभी कीड़े नहीं लगते हैं.

जीवनदायी बूटियां

वैज्ञानिकों की मानें तो गंगा का नदीं का उद्गम हिमाय की जिस जगह से हुआ है वहां जीवनदायी बूटियां पाई जाती हैं.

गंगाजल

ऐसे में गंगाजल जब उन जड़ी बूटियों के संपर्क में आती है तो इसके सभी गुण गंगाजल में आ जाते हैं.

जड़ी बूटियों के गुण

इन जड़ी बूटियों के गुणों के कारण ही गंगाजल में कभी कीड़े नहीं लगते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story