होटल के बेडरूम में भूलकर भी न करें ये काम, वरना हो सकती है जेल
Kajol Gupta
Jun 06, 2023
इन चीजों को करने से बचें
होटल में की जाने वाली कुछ चीजों को करने से परहेज करना चाहिए
कुछ जरूरी चीजों के बारें में जानें
आज हम आपको इस वेब स्टोरी में होटल में न की जाने वाली कुछ जरूरी चीजों के बारे में बताते हैं.
रूम से कुछ न करें चोरी
होटल के कई बेडरूम में पैक्ड स्नैक्स के लिए छोटा मिनिबार होता है. जिसकी कीमत काफी अधिक होती है. इस मिनिबार में सेंसर लगा होता हैं. अगर आप सामान निकालेंगे तो होटल स्टाफ को पता चल जाएगा.
रिमोट न छुएं
होटल बेडरूम में रखे हुए रिमोट फोन को छूने से पहले उन्हें अच्छे से टिश्यू पेपर से सैनिटाइज कर लें.
आईडी प्रूफ
होटल में बेडरूम लेते समय आपके पास वैलिड पहचान पत्र यानि आईडी प्रूफ जरूर होना चाहिए. आप गलती से भी होटल में गलत आईडी प्रूफ न दें.
हाईजीन मेंटेन करें
होटल रूम में रखी चीजों का कम से कम इस्तेमाल करना बेहतर रहता है.
गिलास का न करें इस्तेमाल
वहीं होटल के गिलास में पानी पीने से पहले इसे साबुन से धोकर ही इस्तेमाल करें.
रिव्यू चेक करें
होटल बुक करने से पहले रिव्यू और रेटिंग जरूर चेक करें. बेस्ट सेफ्टी रिव्यूज वाले होटल में ही रूम बुक करें.
वाई-फाई का इस्तेमाल
होटल का वाई-फाई कनेक्ट करने के बाद आपकी सभी पर्सनल फाइल होटल के सर्वर में सेव हो सकती हैं. इसलिए होटल का वाई-फाई यूज करने से पहले सिक्योरिटी चेक अवश्य कर लें.