सपने आना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. सपने हर किसी को आते है. सपनों को आने से कोई नहीं रोक सकता है.
Kajol Gupta
Jun 12, 2023
हर सपने का होता है मतलब
स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने हमें कभी भी ऐसे ही नहीं आते है, बल्कि उन सपनों का कोई न कोई मतलब जरूर होता है.
कई बार देखा होगा सांप
अगर बात करें सपनों की तो आपने भी कई बार सपने में सांप जरूर देखा होगा.
ऐसा भी हुआ होगा
कई बार सपने में आप सांप को खुद के पीछे भागते हुए देखते होंगे तो कई बार सांप आपको काट रहा है ऐसा प्रतीत होता होगा.
शुभ और खतरनाक
सांप को सपने में देखना कई बार बहुत खतरनाक साबित हो सकता हैं तो कई बार बहुत शुभ भी माना जाता है.
सांप देखने के अलग-अलग मतलब
तो आइए जानते हैं सपने में अलग अलग रूप में सांप देखने का क्या मतलब है.
सांप आपको डसता हुआ दिखे
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में सांप आपको डसता हुआ देखना शुभ नहीं माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि जल्द ही आप किसी गंभीर बीमारी के शिकार होने वाले है.
सपने में सांप को मारते देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में सांप को मारते देखना शुभ माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि आपके शत्रु जल्द ही आपसे हारने वाले है. आप उनसे विजय पाने वाले है.
मंदिर में जागता हुआ सांप देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, किसी मंदिर में सांप देखना शुभ माना जाता है. इसका का मतलब है कि जल्द ही आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने वाली है.
शिवलिंग पर लिपटा हुआ सांप देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में शिवलिंग पर लिपटा सांप देखना शुभ माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि आप पर कोई परेशानी नहीं आ सकती है आपके ऊपर भगवान शिव का आशीर्वाद है.