बिहार को मिलेगा एक और इंटरनेशल एयरपोर्ट का तोहफा
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 13, 2024
बिहार को पटना और गया के बाद एक और इंटरनेशल एयरपोर्ट का तोहफा मिलने जा रहा है.
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पटना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए इसके संकेत दिए थे.
सम्राट चौधरी कहा कि भागलपुर का वर्तमान एयरपोर्ट छोटा है. इस वजह से ट्रांसपोर्टेशन का काम नहीं हो रहा है.
डिप्टी सीएम के मुताबिक, बिहार में बनने वाले इस नये एयरपोर्ट का निर्माण सुल्तानगंज में होगा.
इस नए एयरपोर्ट के नामकरण के लिए जिला प्रशासन ने सिविल विमानन निदेशालय को प्रस्ताव भी भेजा दिया है.
बिहार सरकार ने केंद्र के पास 946.4 एकड़ जमीन पर नया एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव भेजा है.
इस नये एयरपोर्ट में 4,000 मीटर लंबा और 740 मीटर चौड़ा रनवे होगा.
सुल्तानगंज में बनने वाले एयरपोर्ट का नाम अजगैबीनाथ के नाम पर होगा.
VIEW ALL
ई Thailand ना Bihar हअ बबुआ, ईहा गंगा नदी के बीचों बीच बा तीन-तीन टापू
Read Next Story