Birbal Death: बीरबल की मौत कैसे हुई थी, आखिर क्या था अकबर का कनेक्शन?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 04, 2023

अकबर से सहायता मांगी

जैन खां कोका ने जब अकबर से सहायता मांगी तो उन्होंने बीरबल को भेजा था.

शाजी जमां की किताब अकबर के अनुसार

शाजी जमां की किताब अकबर के अनुसार, 1586 ईसवीं में जैन खां कोका को यूसुफजई कबीले को हराने के लिए तैनात किया गया था.

किले का निर्माण

अकबर ने अपने खास बीरबल के लिए एक किले का निर्माण कराया था.

अफगान बागियों से लड़ाई

अफगान बागियों से लड़ाई में बीरबल ऐसे घिरे थे कि उनकी लाश तक नहीं मिली थी.

कबीलों से लड़ाई

साल 1586 में बागी कबीलों से लड़ाई के दौरान बीरबल की मौत हो गई थी.

अकबर

अकबर जब भी किसी परेशानी में होते तो सबसे पहले बीरबल को ही याद करते थे.

बीरबल

बीरबल का असली नाम महेश दास था.

हाजिरजवाबी और बुद्धिमता

बीरबल अपनी हाजिरजवाबी और बुद्धिमता के लिए जाने जाते थे.

जैन खां कोका

जैन खां कोका ने जब अकबर से सहायता मांगी तो उन्होंने बीरबल को भेजा था.

VIEW ALL

Read Next Story