Lotus Flower: कमल का फूल घर में उगाना चाहते हैं तो भी टेंशन की कोई बात नहीं, बस ये टिप्स फॉलो करें
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 04, 2023
तोड़कर अलग कर लें
कमल की पत्तियां अगर पीली पड़ जाएं या फिर सड़ जाएं तो उन्हें तोड़कर अलग कर लें.
पानी बदलते रहें
कमल के बीज को मिट्टी में नीचे तक दबा दें. इसके बाद गमले को पानी के बड़े टब में रख दें और पानी बदलते रहें. इस बात का भी इल्म रहे कि कमल के पौधे के लिए धूप और पानी का होना बहुत जरूरी है.
काली मिट्टी
इस बात का ध्यान रखें कि कमल के फूल के लिए काली मिट्टी सबसे उपयोगी मानी जाती है.
गमले की तली में गोबर का खाद
10 से 15 दिनों बाद जब बीजों में जड़ दिखने लगे तो एक बड़े गमले की तली में गोबर का खाद डालकर मिट्टी डाल दें.
यह प्रक्रिया करनी है
10 से 15 दिनों तक आपको यह प्रक्रिया करनी है. इस बात का ध्यान रखें कि गिलास का पानी रोज बदलते रहें.
बीजों में अंकुरण
बीजों की ऊपरी परत को निकालकर पानी भरे कांच के गिलास में डाल दें. इससे बीजों में अंकुरण आ जाएगा.
घरों में भी उगा सकते हैं
कमल के फूल को आप घरों में भी उगा सकते हैं. नर्सरी से अच्छी क्वालिटी के कमल का बीज खरीदकर लाएं.
कमल का फूल
आमतौर पर माना जाता है कि कमल का फूल हमेशा तालाब या पोखर या फिर झील में ही लगाया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है.
नेचुरल कीटनाशक
कमल के पौधे में घर में बनाया हुआ नेचुरल कीटनाशक स्प्रे का प्रयोग करें.