Latehar News: झारखंड के लातेहार में बरवाडीह प्रखंड के मोरवाईकला पंचायत अंतर्गत कोरवा टोली में जंगली हांथी ने उत्पात मचा दिया है. बताया जा रहा है कि जंगली हाथी का झुंड मंडल के कोरवा टोली में घुस गया. जिसके बाद सुनेश्वर कोरवा एवं जुगेश्वर कोरवा, दोनों भाइयों के घर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि 'हम लोग खाना खा कर घर में सो रहे थे. तभी अचानक घर के बाहर हाथियों की चिहाड़ने की आवाज आई. जिसके बाद हमलोग डरे–सहमे घर में दुबके रहे'. देखें वीडियो.