गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के अंबाखोरया पंचायत अंतर्गत पचफेड़ी गांव में जंगली हाथियों का उत्पात देखने को मिल रहा है. हाथियों द्वारा फसलों को रौंदने के बाद घरों में तोड़फोड़ की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची और क्षति का आकलन किया. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बताया कि हाथी फसलों को बर्बाद करने के बाद अब घरों को निशाना बना रहे हैं. वनपाल ने पचफेड़ी गांव में हाथियों के आतंक से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और वनपाल ने प्रभावित लोगों के सामने ही मुखिया और बीडीसी को फसल और मकान के मुआवजे के बदले वन विभाग से मुआवजा दिलाने का फॉर्म दिया. वहीं थाना प्रभारी और वनपाल ने लोगों से आग्रह किया कि पचफेड़ी गांव के लोग रात होने से पहले गांव के घनी आबादी वाले टोले में ही रहें.