वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के मंगरू चौक पर माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अतिक्रमण खाली करने के लिए महुआ थाने की पुलिस एवं पुलिस केंद्र हाजीपुर के पुलिस जवान के साथ दलबल के साथ पहुंची थी. अतिक्रमण खाली करने इसी दौरान आक्रोशित स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण खाली करने का विरोध किया और मना किया. इसी दौरान पुलिसकर्मी ने बताया कि माननीय न्यायालय का आदेश है जिसे हम सभी को पालन करना चाहिए. इसके बाद आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. सभी लोग ने ईंट, पत्थर और लाठी डंडे से पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया. अपनी जान बचाने के दौरान घटनास्थल से पुलिसकर्मी भागते दिखे.