सीएम चंपई सोरेन ने मांकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना और गुरुजी वर्टिकल क्रेडिट कार्ड योजना (जीएससीसी) शुरू की है. आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम रांची के खेलगांव ताना भगत स्टेडियम में हुआ. इस मौके पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, सांसद महुआ माजी, विधायक नेहा शिल्पी तिर्की शामिल हुए. दोनों योजनाओं में 10वीं और 12वीं झारखंड राज्य में स्थित मान्यता प्राप्त संस्थानों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. आपको बता दें कि गुरुजी क्रेडिट कार्ड में अधिकतम 15 लाख रुपये का लोन बिना किसी प्रोसेसिंग फीस के 4% की दर पर मिलेगा जिसके लिए कोई गारंटी नहीं देनी होगी. इस ऋण को चुकाने की अवधि 15 वर्ष है. पढ़ाई पूरी होने के बाद 1 साल के अंदर लोन चुकाने पर एक फीसदी की छूट मिलेगी. वहीं मांकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना में तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने पर प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा, 10वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों को प्रति वर्ष 15000 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. इसी प्रकार 10वीं और 12वीं या समकक्ष उत्तीर्ण बी.टेक/बीई पाठ्यक्रम के लिए 30,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, इसमें लगभग 1200 छात्र शामिल होंगे.