Bihar Weather News: बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है, धुंध और कुहासा के बाद अब बिहार के कई जिलों में बारिश का भी अलर्ट जारी हुआ है, तापमान में भी उतार चढ़ाव जारी है, दिसंबर के महीने में बारिश, तापमान के मीटर में गिरावट ला सकती है और ठंड में बढ़ोतरी कर सकती है, मौसम विभाग के मुताबिक तो राज्य के उत्तर- पश्चिम और दक्षिण पश्चिम भागों के एक या दो स्थानों में हल्की वर्षा होने की संभावना है, वज्रपात और मेघ गर्जन की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक एक चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से औसत 1.5 किमी ऊपर उत्तर मध्य प्रदेश के पास बना हुआ है, जिसके प्रभाव से आज बारिश हो सकती है.