सासाराम: कैमूर पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्ध मांझर कुंड में इन दिनों पानी का बहाव काफी तेज हो गया है, जिससे वन विभाग ने पर्यटकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. पहाड़ी क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जलप्रपात में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया है, जिससे स्नान करने वाले पर्यटकों की जान पर खतरा मंडरा रहा है. बावजूद इसके, कुछ लापरवाह पर्यटक तेज बहाव में स्नान करते हुए नजर आ रहे हैं, जो बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. वन विभाग ने बार-बार चेतावनी जारी की है, लेकिन लोग इसे नजरअंदाज कर रहे हैं, जिससे संभावित हादसों की आशंका बढ़ गई है. वन विभाग की सलाह का पालन करना नितांत आवश्यक है ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके.