पिछले दो दिनों से यूपी-बिहार समेत देश के कई हिस्सों में अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. इस योजना के खिलाफ सबसे ज्यादा विरोध बिहार में देखने को मिल रहा है. बिहार के कई शहरों में जमकर बवाल हो रहा है. जहानाबाद, मुंगेर, नवादा और आरा समेत कई जगहों पर युवाओं ने टायर जलाकर विरोध जताया. वहीं कई जगह हाईवे भी जाम करने की खबर है. इतना ही नहीं, कई जगहों पर ट्रेन में आगजनी और बसों में तोड़ की खबरें भी सामने आई हैं. बक्सर जिले में 100 से अधिक की संख्या में रेलवे स्टेशन पहुंचे युवा पटरियों पर बैठ गए जिससे पटना जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस करीब आधे घंटे तक रुकी रही. इतना ही नहीं, नवादा में उग्र छात्रों ने भाजपा कार्यालय में भी आग लगा दी. युवाओं का यह प्रदर्शन लगातार जारी है. आइए जानते हैं आखिर यह प्रदर्शन क्यों हो रहा है और अग्निपथ योजना का पूरा विवाद क्या है?