बोकारो रामगढ़ मुख्य मार्ग एनएच 23 पर पेटरवार के उटासारा के पास केमिकल से लदे ट्रक में भीषण आग लग गयी. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी. एनएच के दोनों तरफ यातायात बाधित हो गया, जिसके बाद आग पर काबू पाने के बाद यातायात फिर से शुरू किया गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पेटरवार पुलिस भी मौके पर पहुंची. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. ट्रक में केमिकल लदा हुआ था, जिसके कारण कहा जा रहा है कि ट्रक में शॉर्ट सर्किट हुआ होगा. जिसके कारण ट्रक में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते जलने लगा. मामला बोकारो के पेटरवार थाना क्षेत्र का है.