Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला है. दरअसल, वहां चोरों ने पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक को चुरा लिया. हालांकि, ट्रक चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जानकारी के मुताबिक यह मामला नगर थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि पनसाल्ला गांव के रहने वाले सुधीर कुमार सिंह ट्रक चलाकर पूरे परिवार का भरण पोषण करते थे. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार 25 तारीख को लगभग रात 1:30 बजे ट्रक गायब हो गया. आनन-फानन में ट्रक मालिक को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद ट्रक मालिक के बेटे अमरेश सिंह ने नगर थाने में आवेदन देकर इसकी शिकायत दर्ज की है. देखें वीडियो.