भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में दोनों ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कार के अंदर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों सुपरस्टार्स ‘तोहर कजरा चलावे दूनाली’ गाने पर शानदार एक्सप्रेशंस और जबरदस्त केमिस्ट्री दिखा रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं. आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी हमेशा से दर्शकों के दिलों पर राज करती आई है, और इस बार भी उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया. दोनों की ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री उनकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण है. फैंस ने वीडियो पर ढेर सारे लाइक्स और कमेंट्स किए हैं, जिसमें उनकी जोड़ी को भोजपुरी इंडस्ट्री का ‘परफेक्ट कपल’ बताया गया है.