पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए उन पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार दिल में गोडसे को रखते हैं और जुबान पर बापू का नाम लेते हैं. उन्होंने नीतीश पर आरोप लगाया कि उन्होंने आरएसएस और बीजेपी को बिहार में मजबूत करने का काम किया है. तेजस्वी का दावा है कि बिहार में सांप्रदायिक ताकतों के बढ़ने में नीतीश की भूमिका अहम रही है. तेजस्वी यादव का यह बयान मुख्यमंत्री के उस कथन के जवाब में आया है जिसमें नीतीश कुमार ने एनडीए पर सांप्रदायिकता का आरोप लगाने वालों को अपने गिरेबां में झांकने की बात कही थी. तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में सांप्रदायिकता का विस्तार नीतीश के सहयोग से ही हुआ है.