Tej Pratap Yadav News: बीजेपी विधायक द्वारा कथित तौर पर प्रदर्शन के दौरान स्पीकर के खिलाफ कुर्सी उठाने पर बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने जेडीयू नेता नीरज कुमार बब्लू पर कार्रवाई की मांग की है. मंत्री तेज प्रताप यादव ने बयां दिया है. उन्होंने कहा है की यह निंदनीय है और लोकतंत्र में सभी नेता अपनी बात रखते हैं. लेकिन बात रखने का एक तरीका होता है. हम नीरज पर कार्रवाई की मांग करते हैं. भाजपा ने अपना असली रूप दिखाने का काम किया है और यह तय है कि 2024-25 में उसका सूपड़ा साफ हो जाएगा. नरेंद्र मोदी की कुर्सी महागठबंधन की कुर्सी बनेगी.