Bihar Weather: बिहार के लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. आम लोग भी गर्मी से काफ़ी जयदा परेशान है. मौसम विभाग ने पटना सहित दक्षिण बिहार के 14 जिलों में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. पटना, बक्सर, भोजपुर, लखीसराय, शेखपुरा, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया , बेगूसराय, अरवल, जहानाबाद, नालंदा और नवादा में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. बिहार में मानसून के आने की संभावित तारीख 15 जून बताई जा रही है. उसके पहले प्री-मानसून बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार फिलहाल मौसम कमजोर स्थिति में है इसलिए अगले सप्ताह में बिहार में इसका असर नहीं दिखेगा. 15 जून के बाद बारिश की गतिविधि बढ़ जाएगी.