Jharkhand Ranchi Weather: झारखंड की राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में गर्मी का सितम लगातार जारी है. दो-तीन जिलों को छोड़ सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा चुका है. मौसम विभाग ने मानसून से पहले तक हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. बढ़ती गर्मी की वजह से आज से झारखंड के स्कूलों के भी समय बदल दिए गए हैं. आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 7 से 11:30 तक है तो वहीं नवी से 12वीं तक की कक्षाएं 12 तक चलाई जा रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 15 जून के आसपास झारखंड में मानसून दस्तक देगा उसके बाद ही गर्मी से राहत मिलती नजर आएगी.