भागलपुर(Bhagalpur) के गौशाला में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा में प्रसिद्ध कथावाचिका जया किशोरी के प्रवचन को सुनकर श्रोता गदगद हो रहे हैं. जया किशोरी(Jaya Kishori) ने प्रवचन में गयासुर, भक्त प्रहलाद व भरत के किस्से बताएं साथ ही लोगों को जीवन जीने का सार भी बताया. इसके साथ ही उन्होंने एक से बढ़कर एक भजनो को गाया जिससे प्रशाल में बैठे दर्शक झूम उठे. कार्यक्रम के दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी पहुंचे. उन्होंने जया किशोरी का स्वागत किया और श्रीमद भागवत की आरती की. उन्होंने कहा कि जया किशोरी को सुनकर उनका स्वागत कर खुद को कृतज्ञ महसूस कर रहा हूं. आपको बता दें कि गौशाला में 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक भागवत कथा का आयोजन है.