राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भागलपुर के महर्षि मेंहीं आश्रम पहुंचे. जहां व्यवस्थापकों ने तिलक लगाकर, बुके देकर और सॉल से उनका जोरदार स्वागत किया. आश्रम में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. मोहन भागवत यहां के आचार्य श्री हरिनंदन बाबा से मुलाकात कर रहे हैं उनका कुशलक्षेम जान रहे है. इसके साथ ही वो अब ध्यान कक्ष में साधु संतों से मुलाकात करेंगे. यहां घण्टे भर उनसे मुलाकात के बाद वह भोजन करेंगे. भोजन में वह भागलपुरी कतरनी चावल और नाथनगर के बालूशाही का स्वाद चखेंगे.