दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 'एक राष्ट्र एक चुनाव' विधेयक को मंजूरी दिए जाने के बाद RJD सांसद मनोज कुमार झा ने इस पर अपनी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, "इसी सरकार ने उस कमिटी को बनाया था, जिसके प्रस्ताव पर यह बात सामने आई है." उन्होंने सवाल उठाया कि इस देश को इस समय 'एक राष्ट्र एक रोजगार' नीति की ज्यादा जरूरत है, लेकिन सरकार इस पर चुप है, क्योंकि इसमें उनकी मेहनत लगेगी. मनोज झा ने कहा कि 60 के दशक तक भारत में 'वन नेशन-वन इलेक्शन' प्रणाली थी, लेकिन वह अब टूट गई है. इस मुद्दे को उन्होंने समग्र चिंता का विषय बताया और कहा कि एक चुनाव से ज्यादा देश में रोजगार से संबंधित समस्याओं पर ध्यान देने की आवश्यकता है.