बिहार में राजनीतिक (Bihar Politics) हालात पल-पल बदल रहे हैं. आरसीपी सिंह (RCP Singh) के इस्तीफे के बाद बिहार में परिस्थितियां बदल रही हैं. बिहार की राजनीतिक के केंद्र एक बार फिर आरजेडी (RJD) आ गई है. बिहार आरजेडी के अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने कहा कि बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को अपनी उम्मीदों का केंद्र बना दिया है. 2020 में जनता ने तेजस्वी यादव को मौका दे दिया था. अगर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आरजेडी के साथ आना चाहें तो...इस पर जगदानंद सिंह ने कहा कि जो भी हमारे पास आते हैं, उनका सम्मान करते हैं. 9 अगस्त को आरजेडी की बैठक पहले से तय थी. बीजेपी को बिहार और केंद्र से हटाएंगे.