Bihari Tarzan Raja Yadav: 30 मार्च 2003 कों बिहार के बगहा एक प्रखंड अंतर्गत पाकड़ गाँव में जन्मे राज़ा यादव देश कों ओलम्पिक में गोल्ड मेडल दिलाना चाहते हैं. लिहाजा दिन रात एक क़र फिजिकल फिटनेस के साथ साथ रेसलिंग में जुटे हैं. वैसे तो राज़ा कों कुश्ती विरासत में मिली है लेकिन उनको ख़ुद के साथ समाज के युवाओं की भी चिंता है. यही वज़ह है कि दादा जगन्नाथ यादव पहलवान और पिता लालबाबू यादव नामचिन्ह पहलवान से प्रेरित होकर राज़ा यादव नें सेना में भर्ती कों लेकर विगत कुछ साल पहले देसी जुगाड़ से कोशिश शुरू की जो अब इलाके के युवाओं के लिए फिटनेस आइकॉन बन गए हैं. देखें वीडियो.