सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिवेणीगंज बाजार के एक बंद पड़े सिनेमाघर के मकान में सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने मौके से एक नाबालिग लड़की सहित तीन महिलाओं को पकड़ा है. बताया जाता है कि बाजार में एक व्यक्ति के आलीशान मकान जिसमें पहले सिनेमा घर भी था, उसमें गलत कारोबार संचालित होने की सूचना किसी ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस वहां पहुंच कर छापेमारी की और मौके से एक नाबालिग लड़की और तीन महिलाओं पकड़ा. पुलिस को मकान से कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं.