Happy Krishna Janmashtami: पटना के इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं. सुबह से ही हजारों भक्त मंदिर परिसर में जुटने लगे और राधे कृष्ण के जयकारों से पूरा इस्कॉन परिसर गूंज उठा. भक्त बड़ी संख्या में यहां आ रहे हैं और जन्मोत्सव के उत्साह में डूबे हुए हैं. मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने बताया कि इस बार भी कार्यक्रम भव्य तरीके से मनाया जा रहा है, जिसमें 251 कलशों से बांके बिहारी का अभिषेक किया जाएगा. इसके साथ ही भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर केक काटा जाएगा. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, और यह आयोजन रात 2 बजे तक चलेगा. भक्तों ने कहा कि पटना इस्कॉन में जन्मोत्सव का आनंद अद्वितीय है, और यह स्थल वृंदावन की झलक प्रस्तुत करता है.