Bhagalpur में BJP नेता Shahnawaz Hussain के स्वस्थ होने के लिए की गई प्रार्थना, Budhanath temple में किया गया जलाभिषेक
भागलपुर के पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन को कल देर शाम मुंबई में दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है. इसे लेकर बिहार में दुआओं का दौर शुरू हो गया है. भागलपुर बीजेपी ने बूढ़ानाथ मंदिर में बाबा बूढ़ानाथ का जलाभिषेक किया और शाहनवाज हुसैन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. बीजेपी जिलाध्यक्ष समेत कई बीजेपी नेताओं ने उनके लिए दुआ की. जिला अध्यक्ष संतोष साह ने कहा कि वह एक लोकप्रिय नेता हैं, कल अचानक उनके सीने में दर्द हुआ जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. शाहनवाज हुसैन के साथ रहने वाले भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता आलोक सिंह ने कहा कि उनकी सेहत में अब सुधार हो रहा है लेकिन वह आईसीयू में हैं और हर कोई उनके लिए प्रार्थना और दुआ कर रहा है.