पटना: जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों में 243 सीटों पर लड़ेगी और इनमें से कम से कम 40 सीटों पर महिलाओं को उम्मीदवार बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 2030 तक 70-80 महिलाओं को जन सुराज की नेत्री बनाने का लक्ष्य है. प्रशांत किशोर ने इस कदम को महिलाओं को वास्तविक रूप से नेता बनाने का प्रयास बताया, न कि केवल महिला प्रकोष्ठ की बैठक का हिस्सा. प्रशांत किशोर ने यह भी वादा किया कि जन सुराज की सरकार बनने पर, बिहार के युवाओं को 10-12 हजार की नौकरी के लिए राज्य छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए विस्तृत योजना तैयार कर ली गई है, जो राज्य में आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देगी और महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगी.