पटना: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बापू सभागार में बिहार के लगभग 20 हजार युवाओं को संबोधित करते हुए पेपर लीक के मुद्दे पर राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, "मैं राहुल गांधी नहीं हूं जो खड़े होकर भाषण दूंगा. राजस्थान में 5 साल कांग्रेस की सरकार होते हुए भी सबसे ज्यादा पेपर लीक हुए, इसके लिए उन्होंने क्या किया?" प्रशांत किशोर ने अपने छात्र जीवन की कठिनाइयों को याद करते हुए कहा, "मैं खुद चौथी टौला में पत्थर की मस्जिद के लॉज में 2 साल रहा हूं और जानता हूं कि छात्र जीवन में जीवन जीने में कितना कष्ट होता है." उन्होंने बिहार में पेपर लीक की समस्याओं पर चिंता जताई और कहा कि मौजूदा व्यवस्था में युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना कम हो गई है. किशोर ने जोर देकर कहा कि पेपर लीक के मुद्दे पर खड़ा होकर भाषण देने से समस्याओं का समाधान नहीं होगा. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने हक के लिए संगठित होकर आवाज उठाएं.