जन सुराज संयोजक सह चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बिहार सरकार और नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों हुई बैठक महज कामचलाऊ बैठक थी और जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देखा कि उन्हें संयोजक का पद नहीं मिला रहा है तो उन्होंने इसे लेने से इनकार कर दिया. प्रशांत किशोर ने कहा कि यह सोचने वाली बात है कि जिस पार्टी का कोई सांसद नहीं है, वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार या राष्ट्रीय स्तर के गठबंधन में प्रमुख पद के लिए कैसे सहमत हो सकती है. नीतीश कुमार को यह गलतफहमी हो गयी है कि पूरा देश उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार मानता है. जानिए प्रशांत किशोर ने और क्या कहा.