Prashabt Kishor On Nitish-BJP: प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार को खुद नहीं पता कि वह अभी कहां खड़े हैं और दस दिन बाद कहां खड़े होंगे. लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही वह बीजेपी में शामिल हो गए. अब बीजेपी की मदद से कुछ सीटें जीतेंगे और जीतने के बाद राजा बनने लगेंगे कि अब हमसे ज्यादा लोकप्रिय कोई नेता नहीं है. सच तो यह है कि नीतीश कुमार की राजनीतिक पारी समाप्त हो गयी है. अगला विधानसभा चुनाव वह चाहे बीजेपी के साथ लड़ें या महागठबंधन के साथ या फिर अकेले लड़ें. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को 20 सीटें नहीं मिलेंगी. उन्होंने आगे कहा कि मैं बीजेपी के लोगों को भी चुनौती देता हूं कि अगर बीजेपी नेतृत्व में ताकत है तो वे घोषणा करें कि नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे और विधानसभा में चुनाव लड़कर दिखाएं. बीजेपी को भी अपनी औकात दिख जाएगी.