बिहार: 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले, प्रशांत किशोर की पार्टी द्वारा 40 मुस्लिम उम्मीदवार उतारने की घोषणा ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. RJD ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय की असली लीडरशिप उनके साथ है, जबकि JDU ने खुद को मुस्लिम समाज का सच्चा हितैषी बताया. प्रशांत किशोर की इस घोषणा के बाद RJD के प्रवक्ता एजाज अहमद ने इसे मुस्लिमों को गुमराह करने का प्रयास बताया. JDU के भीष्म सहनी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए किशोर की घोषणा को नकारा. बीजेपी और कांग्रेस ने भी किशोर की रणनीति पर सवाल उठाए, इसे महागठबंधन को कमजोर करने की चाल बताया. इस घोषणा ने बिहार की राजनीतिक पार्टियों को मुस्लिम वोट बैंक को लेकर नई रणनीति तैयार करने पर मजबूर कर दिया है.