Nawada Fire News: नवादा में हुए अग्निकांड के कुछ देर बाद ही नेता-प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया है. तेजस्वी ने अपने एक्स अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग. उन्होंने आगे लिखा कि नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में आग लगाई गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेख़बर! गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? देखें वीडियो.