पटना: केंद्र सरकार द्वारा वक्फ अधिनियम में प्रस्तावित संशोधनों को लेकर बिहार में सियासत गर्मा गई है. खबर है कि सरकार इसी हफ्ते संसद में संशोधन विधेयक ला सकती है, जिससे वक्फ बोर्ड की शक्तियों में कमी की जा सकती है. कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने वक्फ अधिनियम में प्रस्तावित संशोधनों की निंदा करते हुए कहा कि यह कदम अल्पसंख्यकों के खिलाफ है. जदयू नेता गुलाम रसूल बलयावी ने भी टिप्पणी की है. वहीं, जदयू के नीरज कुमार ने एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भी पलटवार किया है. इस प्रस्तावित संशोधन को लेकर बिहार में राजनीतिक दलों के बीच तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, और यह मुद्दा आने वाले दिनों में और गर्मा सकता है.