Bettiah News: बिहार के बेतिया में एक आरोपी 6 साल से फरार चल रहा है. लिहाजा, 6 सालों से पुलिस को अपराधी की तलाश की है. इसी कड़ी में फरार आरोपी के घर पुलिस ने इश्तिहार चिपकाया है. बताया गया कि एसडीपीओ विवेक दीप दल बल के साथ डुंगडूगी बजाते आरोपी के घर पहुंचे और इश्तिहार चिपकाया. बता दें कि नगर थाना कांड संख्या 310/18 में अभियुक्त राकेश कुमार फरार है. ऐसे में कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. इसके साथ ही पुलिस ने परिजनों को घर की कुर्की जप्ति की भी चेतावनी दे है. देखें वीडियो.