राजधानी पटना की हवाएं एक बार फिर से जहरीली हो गई है, वेरी पुअर कैटेगरी में पटना का AQI आ गया है. पटना के विभिन्न इलाकों में चलने वाली हवा में धूल कण की मात्रा में बढ़ोतरी हुई है, पटना का AQI लेवल भी बढ़ा हुआ है, आज पटना का AQI लेवल 308 तक पहुंच गया है, वहीं कल पटना में AQI लेवल 315 था ऐसे में आम लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.